पंजाब नेशनल बैंक, बिसौली, जनपद बदायूँ में विद्युत विभाग की लगभग 65 लाख रु0 धनराशि के घोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 भोलेनाथ को ई0ओ0डब्लू0 (E.O.W.) टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
पंजाब नेशनल बैंक, बिसौली, जनपद बदायूँ में विद्युत विभाग की लगभग 65 लाख रु0 धनराशि के घोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 भोलेनाथ को ई0ओ0डब्लू0 (E.O.W.) टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण २१/४/२०२५
जनपद बदायूँ में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा बिसौली, के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2009 से 2017 के मध्य मिलीभगत करके उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग की चेक/बाउचर द्वारा जमा की गयी लगभग 65 लाख रू0 की धनराशि को षड्यन्त्र पूर्वक बैंक के सफाईकर्मी व उसके परिवारीजन के खातों में भेजकर आपस में मिल बाट कर गबन किये जाने के सम्बन्ध में थाना बिसौली जनपद बदायूँ पर मु0अ0सं0-08/2020 धारा 406/420/120बी भा0द0वि पंजीकृत हुआ इस अभियोग की विवेचना गृह विभाग, उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक-29.10.2020 द्वारा ई0ओ0डब्लू0(E.O.W.) लखनऊ को आवंटित हुई ।
ई0ओ0डब्लू0 की विवेचना से विद्युत विभाग की  लगभग 65 लाख रू0 धनराशि गबन कर लिये जाने के लिये 14 आरोपीगण को दोषी पाया गया । अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 भोलेनाथ की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था ।
इस अभियोग की विवेचना के क्रम में ई0ओ0डब्लू0 (E.O.W) लखनऊ द्वारा अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 भोलेनाथ निवासी- कस्बा दबतोरी रोड थाना बिसौली जनपद बदायूँ को जनपद बदायूँ में कचहरी गेट के सामने से दिनांक-21.07.2025 को गिरफ्तार किया गया ।
	                    


                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
Post Comment