जामो की शंकर बूढ़े बाबा पर लगने वाली सोमवार शुक्रवार को यह साप्ताहिक बाजार इस साल बीतते बीतते होगी जिले की बड़ी बाजार स्थानीय लोगों को साग सब्जी अन्य सामान खरीदने के लिए बाहर की बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा मेरा दावा
जामो की शंकर बूढ़े बाबा पर लगने वाली सोमवार शुक्रवार को यह साप्ताहिक बाजार इस साल बीतते बीतते होगी जिले की बड़ी बाजार स्थानीय लोगों को साग सब्जी अन्य सामान खरीदने के लिए बाहर की बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा मेरा दावा
जामो शुक्रवार सोमवार जामो शंकर बूढे बाबा पर बाजार लगती है आज की बाजार कुछ इस तरह से लगी हुई है लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं एक-एक दुकानों पर तमाम लोगों के भीड देखी जा रही है कई प्रकार की दुकानों में जमकर बढ़ोतरी हुई है चार्ट की दुकानों में भी कई प्रकार की होती है कई प्रकार के आइटम बाजार में उपलब्ध है उधर हल्दी धनिया मिर्चा की दुकानों में थी अब एक दो तीन नहीं अनेक बड़ी दुकानी थी यहां पर देखी जा रही हैं महीने दो महीने में यह अपने जिले की सबसे अच्छी बाजारों में देखी जाएगी यह मेरा दावा यहां पर अन्य बाजारों में आप देख सकते हैं

साइकिल मोटरसाइकिल वाहन खड़ा करने का स्थान नहीं है लेकिन यहां पर पर्याप्त मात्रा में स्थान उपलब्ध है और सबसे बड़ी बात लोग अधिकतर यहां पर शिवरात्रि और दशहरा में आया करते थे अब सोमवार को और शुक्रवार को शंकर बूढ़े बाबा भगवान कृष्ण और दुर्गा जी का दर्शन भी लोग कर रहे हैं यह जामो वासियों के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है

जामो वासियों को लगभग अब याद है किस दिन यहां पर बाजार लगती है और हम अपने सामान की खरीदारी बूढ़े बाबा की बाजार में करेंगे कुछ बड़े व्यापारी ध्यान दें इस बाजार में अपनी दुकानों को लगायें आपको निराश नहीं होना पड़ेगा वह समय भी आएगा अभी जगह है जगह मिलना भी मुश्किल हो जाएगा यहां की फुटपाथ वाली सड़क पर दुकान लगाना पड़ेगा वह समय भी आएगा आज की तारीख में ब्रह्म भोज मुंडन शादी विवाह जैसे अवसरों पर साग मसाले अन्य सामन आपको जामो की बाजार में ही मिल जाएगी

अभी कुछ समय और देख लीजिए दूर दराज के लोग भी इस जामों की बाजार में अपने यहां पढ़ने वाले शादी विवाह आदि पर इसी बाजार से सामान खरीदने के लिए आएंगे आ रहें हैं इस बाजार की अपने आप में बहुत बड़ी जामो वासियों के लिए आवश्यकता थी जो दैनिक उपयोगी सामानों की पूर्ति लोगों के लिए इस बाजार से हुआ करेगी एक नया प्लेटफॉर्म जामो वासियों के लिए दूर जाने से समय भी बचेगा भाड़ा किराया भी बचेगा कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी रानी मधुुरिमा सिंह जी के प्रयास से जामो वालों के लिए 2025 में यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही 🛍️💰👥🏙️💳👍

#आपकी_बात_समाचार



Post Comment