सहारा ग्रुप के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग में दो गिरफ्तार। और जानिए क्या चल रही कार्यवाही
सहारा ग्रुप के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग में दो गिरफ्तार। और जानिए क्या चल रही कार्यवाही
ईडी कोलकाता ज़ोनल ऑफिस ने सहारा ग्रुप के चेयरमैन कोर मैनेजमेंट के कार्यकारी निदेशक अनिल वैलापारंपिल अब्राहम और प्रॉपर्टी ब्रोकर जितेन्द्र प्रसाद वर्मा को किया गिरफ्तार।
दोनों पर सहारा ग्रुप की संपत्तियों को बेनामी सौदों में बेचने, अघोषित नकदी के लेनदेन और अपराध से अर्जित धन (POC) को छुपाने का आरोप।
ईडी को छापों में 2.98 करोड़ रुपये नकद, और 3,131 एकड़ से अधिक जमीन की संपत्ति का पता चला जिसमें अंबी वैली व सहारा प्राइम सिटी की ज़मीनें शामिल।
500 से ज़्यादा FIR दर्ज, सहारा पर पोंज़ी स्कीम के ज़रिए लाखों निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप।
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 जुलाई 2025 तक ईडी रिमांड में भेजा।
मनी लॉन्ड्रिंग, IPC की धारा 420 और 120B में केस दर्ज।
आरोप – सहारा ने बेमानी तरीके से निवेशकों की रकम निजी संपत्तियों में बदल दी, कई रसीदें और बहीखाते फर्जी पाए गए।
जांच जारी है |



Post Comment