×

ज्ञानवापी तहखाना सर्वे और मरम्मत केस में सुनवाई आज:* तहखाने की छत पर नमाजियों को रोकने की मांग; देवताओं की पूजा के लिए हिंदू पक्ष जिरह करेगा

Highlight

ज्ञानवापी तहखाना सर्वे और मरम्मत केस में सुनवाई आज:* तहखाने की छत पर नमाजियों को रोकने की मांग; देवताओं की पूजा के लिए हिंदू पक्ष जिरह करेगा

Spread the love

*ज्ञानवापी तहखाना सर्वे और मरम्मत केस में सुनवाई आज:*

तहखाने की छत पर नमाजियों को रोकने की मांग; देवताओं की पूजा के लिए हिंदू पक्ष जिरह करेगा
~~~~~~~~~
वाराणसी के जिला जज कोर्ट में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सभी मामलों की आज सुनवाई होगी। इसमें व्यास तहखाने की मरम्मत, मुस्लिम नमाजियों को तहखाने की छत पर जाने से रोकने की मांग जैसे मामलों पर जिरह होगी, केस में याचिका दायर करने वाले हिंदू पक्ष की ओर से वकील दलील रखेंगे। कई याचिकाओं की सुनवाई के बीच किसी केस में जिला जज आज महत्वपूर्ण फैसला दे सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जिला एवं सत्र न्यायालय में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन के मुख्य केस समेत ज्ञानवापी से जुड़े 7 केस पर सुने जाएंगे। नए जिला जज के आने के बाद अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है, इसके लिए वकीलों ने पूरी तैयारी की है। इसमें 5 महिला वादी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की पूजा की मांग कर रही हैं।
रेखा पाठक, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और सीता साहू की तरफ से जिला जज की अदालत में आवेदन देकर वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर मूल वाद को स्थानान्तरित कर श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ न्यायहित में एक साथ सुनवाई किए जाने का आग्रह किया गया है।

Previous post

स्वाती सिंह (कैंट लखनऊ) वरिष्ठ समाजसेविका अधिवक्ता उच्च न्यायालय क्षेत्रीय सह संयोजक मीडिया सम्पर्क अवध क्षेत्र भाजपा उत्तर प्रदेश। की ओर से समस्त प्रदेशवासियों को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर हार्दिक शुभ मंगल कामनाएं

Next post

*निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नामकरण: सरकार के फैसले पर क्षेत्रीय जनता का आक्रोश, सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान की मांग*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!