*उमारमण चैरिटेबल ट्रस्ट राज भवन जामो के तत्वाधान में 201 मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन*
*उमारमण चैरिटेबल ट्रस्ट राज भवन जामो के तत्वाधान में 201 मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन*
*निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन*
*राज भवन जामो कुंवर अक्षय प्रताप सिंह रानी मधुराम सिंह का सराहनीय कार्य*
जामों, अमेठी
राजघराना जामों कुंवर अक्षय प्रताप सिंह एवं रानी मधुरिमा सिंह के द्वारा राजा उमा रमण चैरिटेबल ट्रस्ट जामों अमेठी के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल जामों परिसर में आयोजित हुआ था। जिसमें काफी मरीज ऐसे थे जो यह इंतजार कर रहे थे कि जामो राज घराने का नेत्र चिकित्सा शिविर लगेगा तो इसमें इलाज आपरेशन कराएंगे जैसा कि हर वर्ष जामो राज भवन के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के आसपास के लोग अपनी आंखों का इलाज और ऑपरेशन कराते हैं जिसका लोगों को इंतजार रहता है कारण नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों के लिए भोजन नाश्ता पानी चाय आने जाने का सब कुछ नि:शुल्क रहता है चश्मा भी फ्री में ही दिया जाता है इस वर्ष 2025 फरवरी में हर वर्षों की भांति नेत्र चिकित्सा शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया था जिसमें से चयनित 201 मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ था।
आज सात दिवसीय प्रशिक्षण नेत्र शिविर का समापन हुआ।
सभी मरीजों को कुंवरानी मधुरिमा सिंह ने कम्बल प्रदान करते हुए भगवान से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह,गुड्डू मिश्रा प्रधान, बब्लू यादव, दिनेश पाण्डेय, राजेंद्र शुक्ला, श्याम जी पाण्डेय,सुधाकर श्रीवास्तव,प्रेम शंकर पाण्डेय, डॉ ०अनूप तिवारी, डॉ ० शैलेष गुप्ता, नितिन मिश्रा, नफीस अहमद,
अनंतराम पाण्डेय,पंकज सिंह प्रधानाचार्य,एस०पी०सिंह ,राज नारायण उपाध्याय,मोहन सिंह, द्वारिका नाथ द्विवेदी, रमेश मिश्रा , प्रदीप मौर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम नेत्र चिकित्सा शिविर का बड़ा सराहनीय रहा
संवाददाता
अशोक कुमार पाण्डेय
आपकी बात समाचार
Post Comment