×

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी पर किया गया मंथन

Highlight

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी पर किया गया मंथन

Spread the love

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी पर किया गया मंथन

कृषि तथा अनुषांगिक विभागों की उपलब्धियों और आगामी रणनीति की समीक्षा की गई

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय भी रहे शामिल

लखनऊ- 19 मार्च, 2025

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी मुख्य रूप से कृषि तथा उसके अनुषांगिक विभागों द्वारा अभी तक प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा भावी रणनीति पर गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन, उत्पादकता तथा किसानों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य दिलाने के लिए विभागों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों तथा आगामी समय के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा की गई। यह समीक्षा मुख्य रूप से कृषि, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग पर केंद्रित रही। बैठक में मुख्य रूप से उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने, फसलवार उत्पादन तथा उत्पादकता के लक्ष्य को स्पष्ट करने तथा गुड़ का मानकीकरण करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री अवनीश अवस्थी तथा श्री केवी राजू, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवींद्र, निदेशक मंडी, निदेशक उद्यान, निदेशक कृषि, निदेशक सांख्यिकी डिलाइट कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous post

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कमाण्ड सेण्टर का निरीक्षण किया, विभिन्न विभागों और परियोजनाओं की परफॉर्मेंस की जानकारी ली

Next post

*निर्माणाधीन जनपद अमेठी पुलिस लाइन का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण।*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!