×

*जामो में प्रारंभ हुई जनपद की पहली महिला थाना चौकी*

Highlight

*जामो में प्रारंभ हुई जनपद की पहली महिला थाना चौकी*

Spread the love

*जामो में प्रारंभ हुई जनपद की पहली महिला थाना चौकी*

जामो जनपद अमेठी के थाना जामो पर जनपद अमेठी की पहली थाना चौकी प्रारंभ की गई है माधुरी शर्मा पहली चौकी प्रभारी बनाई गई है आज जनपद अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक और जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर थाना जामो पर महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ किया यही नहीं इसके लिए लाल रंग के फीते लगाए गए थे एक तरफ महिलाओं ने फीता काटकर दूसरी तरफ छात्राओं ने फीता काटकर शुरूआत किया महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जनपद की पहली चौकी प्रारंभ की गई है यहां पर महिलाओं की लगभग जनपद भर की महिलाओं की हर तरह की समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जाएगा चाहे वह पति पत्नी के विवाद जमीन जायदाद के विवाद विधवा पेंशन का ही मामला क्यों ना हो जनपद अमेठी के जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश के क्रम में जामो थाना पर चौकी महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया है जो आने वाले समय में महिलाओं के काम के लिए छात्राओं के काम के लिए मील का पत्थर साबित होगी इसे पहले पायलट योजना के अंतर्गत लिया गया है इस अवसर पर क्षेत्राधिकार अखिलेश वर्मा सहित जिले भर के सभी क्षेत्राधिकारी यहां पर मौजूदगी रही मंच का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौहान ने किया थाने पर महिला पुलिस चौकी का शुभारंभ के अवसर पर व्यापारी क्षेत्र की महिलाएं तमाम प्रधानें की भी मौजूदगी रही

Previous post

हार्ट अटैक से बचने का सरल तरीका जरूर पढ़ें-

Next post

राज्य महिला आयोग उप्र की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 9 व 10 जुलाई 2025 को गौरीगंज के सभागार में करेंगी महिला उत्पीड़न की जन्सुनवाई।*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!