×

उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ परिसर में हुआ पौधारोपण

Highlight

उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ परिसर में हुआ पौधारोपण

Spread the love

उच्च न्यायालय परिसर में हुआ पौधारोपण

09 जुलाई 2025 लखनऊ।

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत, गोमती नगर स्थित उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के परिसर में वृहद पौधारोपण जन-महाभियान कार्यक्रम 2025 बुधवार को आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अताउ रहमान मसूदी व अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण तथा न्यायालय के रजिस्ट्री अधिकारीगण भी सम्मिलित हुये।

न्यायमूर्तिगण ने पौधों की अलग-अलग प्रजातियों जैसे चंपा, गुलाचीन, चाँदनी, मनोकामिनी इत्यादि पौधों का रोपण किया। यह कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त न्यायमूर्तिगण को मुख्य संरक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Previous post

*उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने वृद्धाश्रम वन स्टाप सेंटर गौरीगंज का किया स्थलीय निरीक्षण।*

Next post

*जालसाज ने सरकारी दीगर बंजर की जमीन कूटरचना करके अपने नाम तो कराया ही भाई का मकान भी जालसाजी धोखाधड़ी कर लेने का कर रहा प्रयास*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!