22 सितंबर 2025 जामों के शंकर बूढे बाबा पर लगा करेगी सोमवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार
22 सितंबर 2025 जामों के शंकर बूढे बाबा पर लगा करेगी सोमवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार
जामो में 22 सितंबर 2025 से प्रत्येक सोम और शुक्रवार को बूढ़े बाबा पर लगा करेगी बाजार इस लगने वाली बाजार को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों को सहयोग करना चाहिए और आगे आना चाहिए जामो में बहुत पहले जब हम लोग छोटे-छोटे थे तो बाजार लगा करती थी किसी वजह से बंद हुई उसके बाद में जनपद अमेठी के बहुत ही अच्छे जिलाधिकारी रहे योगेश कुमार ने जामो मंडी में बाजार लगवाने का प्रयास किया था लगभग महीने भर लगी लेकिन किसी वजह से टूट गई एक बार फिर जामो राजघराना आगे आया है पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया और उनकी धर्मपत्नी समाज सेवी रानी मधुरिमा सिंह जी के प्रयास से जो यह शंकर बूढे बाबा पर बाजार लगने जा रही है इसके लिए सारी व्यवस्था बनाई गई दुकानदार दुकान कहां लगाएंगे बरसात और जाड़े में कैसे दुकान करेंगे प्रकाश व्यवस्था शौचालय स्टैंड सारी व्यवस्था बनाई गई है जामो वासियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है जामों से मुसाफिरखाना की ओर से वारिसगंज की ओर से जगदीशपुर की और से हरगांव की ओर से गौरीगंज की ओर से नंदमहर की और से हमेशा साधन उपलब्ध रहते हैं व्यापारियों को भी यह बाजार लगने से बड़ा फायदा होगा और क्षेत्रवासियों को भी साथ में बूढे बाबा शंकर भगवान माता दुर्गा जी और भगवान कृष्ण का दर्शन भी मिला करेगा
Post Comment