×

*अमेठी में छात्राओं व शिक्षकों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण।*

Highlight

*अमेठी में छात्राओं व शिक्षकों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण।*

Spread the love

*अमेठी में छात्राओं व शिक्षकों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण।*

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी की ओर से अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने किया। प्रशिक्षण के दौरान इंदिरा गाँधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं एवं शिक्षकों को आग के विभिन्न प्रकारों और उन पर प्रयोग होने वाले अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी गई। साथ ही प्राथमिक उपकरणों का संचालन, फायर ट्रेंगल, धुएं से सुरक्षित बाहर निकलने की विधि, होज रील व ब्रांच पाइप का प्रयोग, आग के प्रसार को रोकने के उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया गया।

अभियान में फायर टेंडर में लगी होजरील और फायर बुलेट की सहायता से आग बुझाने का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को बताया गया कि –

आग लगने पर धुएं की स्थिति में झुककर या बैठकर बाहर निकलें।

अस्पताल व सार्वजनिक भवनों के पलायन मार्ग हमेशा बाधा मुक्त रखें।

कटे-फटे विद्युत तारों को तुरंत बदलवाएँ और एक ही प्लग पर कई यंत्र न लगाएँ।

आग बुझाने वाले उपकरणों का नियमित अभ्यास करें और उन्हें कार्यशील दशा में रखें।

कपड़ों में आग लगने पर दौड़ें नहीं, बल्कि जमीन पर लुढ़कें या कंबल लपेटें।

बिजली की आग को पानी से न बुझाएँ, इसके लिए कार्बन डाइऑक्साइड, ड्राई पाउडर, मिट्टी या बालू का प्रयोग करें।

फायर ब्रिगेड को सूचना देते समय घबराएँ नहीं, साफ-साफ नाम, पता और स्थान बताएं।

आग लगने पर भीड़ न लगाएँ, बल्कि फायर ब्रिगेड की पूरी मदद करें।

अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को फायर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और अग्नि सुरक्षित जीवन शैली विकसित हो।

प्रशिक्षण अभियान में अग्निशमन केंद्र अमेठी के प्रशिक्षक लीडिंग फायरमैन मो० शरीफ, चालक राजेन्द्र प्रसाद दूबे, राम प्रवेश राम, फायरमैन हरिकृष्ण सिंह, गुलाब सिंह, गनगासी लाल, रामनाथ सरोज, अरविन्द कुमार, महेश मिश्रा, आशीष सिंह, अमित कुमार, शिवम कुमार, उमेश चन्द्र, सौरभ, रोहित कुमार गौतम व रणजीत यादव ने सक्रिय योगदान दिया।

*जिला सूचना कार्यालय, अमेठी द्वारा जारी।*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!