अमेठी –जिले की अमेठी कोतवाली पुलिस पर लगा गंभीर आरोप। भला कैसे मिलेगा आम जनता को न्याय मानव अधिकार आयोग डीजीपी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर लगायी न्याय की गुहार
अमेठी –जिले की अमेठी कोतवाली पुलिस पर लगा गंभीर आरोप। भला कैसे मिलेगा आम जनता को न्याय
युवक को बिना किसी FIR के अवैध रूप से लगभग 32 घंटे तक हिरासत में रखने,मारपीट करने, जबरन बयान करवाने, समान बदलने और धमकाने का लगा है आरोप।
9 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे बिना किसी FIR ,नोटिस अथवा वारंट के जामो थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को जगदीशपुर मार्केट से अमेठी कोतवाली पुलिस ने एक साथ तीन लोगों को उठाया गया।
बताया जा रहा है कि काले रंग की काला शीशा लगी हुई स्कॉर्पिओ से कोतवाली पुलिस ने तीनों लोगों को जबरन हिरासत में लिया था।
जिसमें से एक व्यक्ति को चार घंटे बाद छोड़ा गया, जबकि दूसरे को 23 घंटे बाद छोड़ा गया था और तीसरे को लगभग 32 घंटे हिरासत में रखा गया था।
इस दौरान युवक के साथ कोतवाली प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने एवं जबरन झूठे बयान रिकॉर्ड कराए जाने का लगा है आरोप।
युवक को छोड़ने के बाद भी पुलिस ने युवक का मोबाइल पैसा पर्स तथा सोने की अंगूठी नहीं लौटाया।
बाद में पुलिस ने युवक की सोने की अंगूठी की जगह पर चांदी की अंगूठी देकर वापस भेजने का किया प्रयास।
मना करने पर थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ बदतमीजी करते हुए जेल भेजने की दी धमकी।
जिसके बाद डरा सहमा युवक आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए कोतवाली प्रभारी सहित अन्य संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध फिर दर्ज करवाने की लगाई गुहार।


Post Comment