×

महाकुंभ 2025 के आमंत्रण हेतु गुजरात जाएंगे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और कपिल देव अग्रवाल

Highlight

महाकुंभ 2025 के आमंत्रण हेतु गुजरात जाएंगे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और कपिल देव अग्रवाल

Spread the love

महाकुंभ 2025 के आमंत्रण हेतु गुजरात जाएंगे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और कपिल देव अग्रवाल

लखनऊ: 05 दिसम्बर, 2024

प्रयागराज में दिव्य और भव्य रूप से आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने और इसमें अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही। इसी दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंटकर उन्हें महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को गुजरात में आमंत्रण देने के लिए नामित किया गया है। मंत्रीगण गुजरात पहुंचकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रदेश सरकार का आमंत्रण पत्र और महाकुंभ की जानकारी संबंधी साहित्य प्रदान करेंगे। साथ ही उन्हें और गुजरातवासियों को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ के आयोजन का प्रचार प्रसार के लिए मंत्रीगण वहां पर रोड शो करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाकुंभ 2025 की महत्ता और आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

योगी सरकार की यह अनुपम पहल प्रयागराज महाकुंभ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अद्वितीय आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान महाकुंभ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित किया जाएगा।

Previous post

प्लेटफार्म पर दो पक्ष में यात्रियों के बीच मारपीट, खूनी संघर्ष मारपीट के दौरान तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, एक की मौत

Next post

थाना क्षेत्र जामो में गला काटकर वह दबाकर की गई हत्या क्षेत्र में सनसनी*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!