थाना क्षेत्र जामो में गला काटकर वह दबाकर की गई हत्या क्षेत्र में सनसनी*
*थाना क्षेत्र जामो में गला काटकर वह दबाकर की गई हत्या क्षेत्र में सनसनी*
जामो थाना क्षेत्र के मठिया जोरावरपुरा निवासी रजनीश मिश्रा के पुत्र संजीव मिश्रा की रात्रि में बलभद्रपुर घाटमपुर बॉर्डर पर खेत की सेवान में गला दबाकर वह काटकर की गई हत्या पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है और फोरेंसिक टीम भी लगाई गई है जो अपना इस समय कम कर रही है घटनास्थल पर सैकड़ो की भीड़ मौजूद है मृतक के जूते जर्सी और कपड़े भी अलग-अलग जगह पर पड़े है ऐसा लगता है कि दूर से दौड़ाते हुए मारपीट करते हुए यह हत्या हुई है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में लगाई गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा संजीव मिश्रा की उम्र लगभग 23 24 साल के आसपास है घटनास्थल को पुलिस ने घेरा बना करके घेर दिया है जहां पर फॉरेंसिक टीम नमूने लेकर के अपना काम कर रही है
	                    


                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
Post Comment