*थाना क्षेत्र जामो में गला काटकर वा दबाकर की गई केनरा बैंक जामो के कैशियर रजनीश मिश्रा के पुत्र की हत्या क्षेत्र में सनसनी*
*थाना क्षेत्र जामो में गला काटकर वा दबाकर की गई केनरा बैंक जामो के कैशियर रजनीश मिश्रा के पुत्र की हत्या क्षेत्र में सनसनी*

जामो थाना क्षेत्र के मठिया जोरावरपुरा निवासी रजनीश मिश्रा के पुत्र संजीव मिश्रा की रात्रि में बलभद्रपुर घाटमपुर बॉर्डर पर ( शिवपुर) खेत की सेवान में गला दबाकर वा काटकर की गई हत्या घटनास्थल पर पुलिस ने जो घेरा बनाया है उसके थोड़ी दूर पर उसकी जर्सी लगभग 50-60 मीटर की दूरी पर उसकी जैकेट पड़ी हुई है और वहीं पास में उसका जूता भी पड़ा हुआ है ऐसा लगता है कि उसके अपनी जान बचाने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी भागना पड़ा लेकिन अपनी जान नहीं बचा पाया लोग यह कहते हुए भी देखे गए की अकेले उसकी कोई जान नहीं ले सकता संभव है कई लोग रहे हों फिलहाल यह जांच का विषय है घर वाले घर में सोचते रहे कि भैया
बाहर निमंत्रण गए हैं लेकिन बेचारे मृतक के साथ में यह घटना हो गई और वह जीवन मौत से जूझता रहा और अपने आप को भी नहीं बचा पाया कोई आदित्य मिश्रा जो पुलिस के इस समय संपर्क में है उनसे पूछताछ कर रही है पास में ही थोड़ी दूर पर रात्रि लगभग 11:00 बजे तक वह निमंत्रण में देखे गए थे संभव है उसी के बाद में उनके साथ में यह घटना घटी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है और फोरेंसिक टीम भी लगाई गई है जो अपना इस समय कम कर रही है घटनास्थल पर सैकड़ो की भीड़ मौजूद है मृतक के जूते जर्सी और कपड़े भी अलग-अलग जगह पर पड़े है ऐसा लगता है कि दूर से दौड़ाते हुए मारपीट करते हुए यह हत्या हुई है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में लगाई गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा संजीव मिश्रा की उम्र लगभग 23 24 साल के आसपास है घटनास्थल को पुलिस ने घेरा बना करके घेर दिया है जहां पर फॉरेंसिक टीम नमूने लेकर के अपना काम कर रही है संजीव मिश्रा जीविको पार्जन के लिए हरगांव रोड पर डिवाइन किंडर प्ले नमक स्कूल का संचालन करते थे निमंत्रण में उनके साथ में आदित्य मिश्र नामक व्यक्ति उनके साथ निमंत्रण में था जानकारी के अनुसार जब लोगों ने जानकारी पुलिस को दिया की एक लाश पड़ी हुई है तो वहां पर पुलिस पहुंची पुलिस ने भी अपने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दिया और वहां पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो आदित्य मिश्रा भी वहां पर मौजूद रहा और पुलिस ने उसको अपने साथ जांच पड़ताल के लिए ले लिया है फिलहाल संजीव मिश्रा काफी जद्दोजहद के बाद ऐसा लगता है जीवन बचाने के लिए संघर्ष किया होगा और अंत में वह हार गया बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई अभी तुरंत जानकारी के मुताबिक परिजन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं फिलहाल अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है
	                    


                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
Post Comment