×

समाज कल्याण अधिकारी पर लगा वसूली का आरोप, मंत्री ने दिया जांच का निर्देश।

Highlight

समाज कल्याण अधिकारी पर लगा वसूली का आरोप, मंत्री ने दिया जांच का निर्देश।

Spread the love

समाज कल्याण अधिकारी पर लगा वसूली का आरोप, मंत्री ने दिया जांच का निर्देश।

बाबू का आरोप, अधिकारी ने जबरन अपनी पत्नी के खाते में डलवाया 40 हज़ार रूपया।

अयोध्या मंडल के उपनिदेशक करेंगे जांच, 20 मार्च को मंत्री ने मंगवाई जांच रिपोर्ट।

लखनऊ- अमेठी जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर विभाग के बाबू गोकुल प्रसाद ने रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। बाबू ने जिलाधिकारी अमेठी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा डरा धमका कर मोबाइल से 40 हज़ार रुपए बलपूर्वक अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उपनिदेशक को मौके पर भेज के जांच करवाने का निर्देश विभाग के निदेशक श्री कुमार प्रशांत को दिया है। बाबू गोकुल प्रसाद का आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को समाज कल्याण अधिकारी ने अपने चैंबर में बुलाया और बल पूर्वक मोबाइल लेकर फोन-पे का पासवर्ड प्राप्त कर अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ल के खाते में 40 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर लिया। बाबू ने अपनी शिकायत में रुपये के लेनदेन का एक साक्ष्य भी दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण मंत्री ने 20 मार्च को जांच रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

बयान
प्रदेश सरकार ज़ीरो टोलरेंस के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है. विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।
श्री असीम अरुण
मंत्री, समाज कल्याण विभाग

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!