×

जामो थाना क्षेत्र के लालूपुर ढाबिया के पास में दो भयंकर एक्सीडेंट से दो लोगों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

Highlight

जामो थाना क्षेत्र के लालूपुर ढाबिया के पास में दो भयंकर एक्सीडेंट से दो लोगों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

Spread the love

थाना क्षेत्र जामो लालूपुर दबिया के पास में भयंकर एक्सीडेंट आज हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है जामो के लालूपुर दबिया के पास में भयंकर एक्सीडेंट में अजय कुमार सुत अशोक कुमार ग्राम भोये की मौके पर मौत हो गई वही मदन सुत कामता प्रसाद प्रतापगढ़ कटेहटी की मौके पर मौत हो गई जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जाती है वही रोहित कुमार सूत में मेहिलाल ग्राम भोये उम्र 22 वर्ष घायल है अभिषेक कुमार सुत शिवकुमार भोये उम्र लगभग 30 वर्ष घायल है एक अज्ञात महिला जो बेहोशी हालत में है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों से असैदापुर जिला चिकित्सालय गौरीगंज रेफर किया जा रहा है किया गया है थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के द्वारा मौके पर भारी संख्या में पुलिस बुलाया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी संख्या में भीड़ जमा हुई है जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनकी पंचनामा की कार्रवाई करते हुए उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए जनपद अमेठी भेजा जा रहा है मौके पर शांति सुरक्षा कायम है

Previous post

समाज कल्याण अधिकारी पर लगा वसूली का आरोप, मंत्री ने दिया जांच का निर्देश।

Next post

राज भवन जामो में गोपाल जी द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम जिसमें सैकड़ो लोगों को अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!