×

*प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर गौरीगंज में विकास उत्सव का भव्य आयोजन 25 से 27 मार्च तक।*

Highlight

*प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर गौरीगंज में विकास उत्सव का भव्य आयोजन 25 से 27 मार्च तक।*

Spread the love


*प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर गौरीगंज में विकास उत्सव
का भव्य आयोजन 25 से 27 मार्च तक।*

*अमेठी।* प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित 03 दिवसीय (06 सत्र) कार्यक्रम जनपद में स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर गौरीगंज में ’’विकास उत्सव’’ का भव्य आयोजन 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित किया जायेगा। इस क्रम में प्रथम दिवस 25 मार्च 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री अमेठी श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक युवा उद्यम एवं ऋण वितरण में युवा रैली का शुभारम्भ, विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन, चिकित्सा विभाग के आरोग्य मेले का उद्घाटन एवं अवलोकन कर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्ज्वलन किया जायेगा एवं पुस्तक विमोचन, प्रेसवार्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाकुम्भ-2025 एवं 08 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित, सी0एम0 उद्यमी कार्यक्रम की प्रस्तुति व रोजगार मेले पर चर्चा, लोन योजना, स्टार्टअप इण्डिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर प्रस्तुति/परिचर्चा, टूल किट, चेक, ऋण, स्वीकृति पत्र वितरण का आयोजन किया जायेगा तथा द्वितीय सत्र 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक कृषि एवं किसान कल्याण थीम आधारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा किसान सम्मान निधि एवं अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कृषि यंत्रों की चाभी, प्रगतिशील किसानों का सम्मान/प्रशस्ति पत्र वितरण किया जायेगा। द्वितीय दिवस 26 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश राही जी द्वारा 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों/उपलब्धियों की जानकारी, स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच व विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा तथा 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक व्यापारी एवं श्रमिक कल्याण थीम पर आधारित कार्यक्रम में जी0एस0टी0 सरलीकरण पर चर्चा, छोटे व्यापरियों को लोन वितरण व व्यापारियों को सम्मान पत्र वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार तृतीय दिवस 27 मार्च 2025 को मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा प्रथम सत्र 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक अवस्थापना एवं ग्रामीण विकास के तहत नई बुनियादी ढ़ाचा परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिंटी प्रोजेक्ट्स, ग्रामीण सड़कों और सिंचाई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जायेगी तथा द्वितीय सत्र 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक सामाजिक कल्याण एवं लाभ वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांगजन, निराश्रित विधवा पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के प्रचार-प्रसार, विभाग के अच्छे कार्मिकों का सम्मान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, मा. सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, श्री गोविंद नारायण शुक्ल, मा. विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, मा. विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तीनों दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें लाभार्थी गण के साथ-साथ जन सामान्य की भी भारी संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही आवेदन कराना एवं शासन के विगत 8 वर्ष की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी जाए

Previous post

*बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बहन का विवाह किसके साथ हुआ है यह रही असलियत*

Next post

.योगी जी और उनकी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ बनाया कानून जनहित के लिए और ढेर सारे किए काम आखिर क्या*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!