*बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बहन का विवाह किसके साथ हुआ है यह रही असलियत*
*बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बहन का विवाह किसके साथ हुआ है यह रही असलियत*
२४/३/२०२५
आपकी बात समाचार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी कुल तीन भाई-बहन हैं सबसे बड़े हैं धीरेंद्र  कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम और एक  छोटे भाई शालीग्राम गर्ग  हैं और उनकी बहन का नाम रीता गर्ग है जिनका विवाह हो चुका है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बहन रीता गर्ग और बहनोई कमलेश चौरहा  हैं  पड़ताल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बहन का विवाह किसी मुस्लिम से होना असत्य झूठा पाया गया इस संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि उनकी बहन का विवाह किसी मुस्लिम से हुआ है यह एकदम असत्य है रीता गर्ग पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इकलौती बहन है. और उनका विवाह २७ अप्रैल २०१५ को कमलेश चौरहा से हुआ है. वहीं कमलेश चौरहा सनातनी हिन्दू ब्राह्मण हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ख्याति भारत में ही नहीं विदेशों में भी फैली हुई है जिनको बदनाम करने के लिए या अज्ञानता बस बिना जानकारी के कुछ समाचार व सोशल मीडिया पर जो उनकी बहन का विवाह किसी मुस्लिम से होना वायरल हो रहा है यह पूर्णतया बकवास है यही नहीं कुछ सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप भी बक रहे हैं बोल रहे हैं रहीं हैं  की बाबा बागेश्वर धाम ने अपनी बहन का विवाह मुस्लिम से किया है तमाम उल्टा सीधा बोल रहे हैं लेकिन जब उन्हें यह सच्चाई जानकारी होगी तब जो उल्टा सीधा उन्होंने बोला है रोष दिखाया है उसका क्या होगा
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ और फैज़ान अंसारी के निकाह की तस्वीर शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि वो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की बहन है जिसने मुस्लिम लड़के से निकाह कर इस्लाम कबूल कर लिया. यह असत्य है
	                    


                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
Post Comment