*अमेठी वासियों ने अपनी लोकप्रिय दीदी पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जी का दिल खोल कर किया स्वागत आईए जानते हैं स्मृति ईरानी जी ने अमेठी को क्या दिया है*
*अमेठी वासियों ने अपनी लोकप्रिय दीदी पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जी का दिल खोल कर किया स्वागत आईए जानते हैं स्मृति ईरानी जी ने अमेठी को क्या दिया है*
अमेठी को मेडिकल कॉलेज, सैनिक स्कूल, कृषि विज्ञान केंद्र, कोका कोला फैक्ट्री, एके 203 राइफल गन फैक्ट्री, जो स्मृति ईरानी जी की देन है और ढेर सारे सरकारी कार्यालय जिला अस्पताल में ढेर सारी सुविधा जो स्मृति ईरानी जी की देन है आज फिर से सांसद होती तो कैबिनेट मंत्री बनती और ढेर सारी फैक्ट्रियां योजनाएं अमेठी में आती हर तरफ झकाझक चौड़ी सड़के भी स्मृति ईरानी की देन है कहीं ना कहीं अमेठी वासियों से भूल हुई लेकिन स्मृति ईरानी जी अमेठी में फिर आई धन्यवाद स्मृति ईरानी जी हम सभी भी
आपके हैं आप फिर से अमेठी से सांसद बनेगी पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी जी में गुलदस्ता देकर के माननीय पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जी का स्वागत किया है अमेठी जिला मुख्यालय पर जो इसके वास्तविक जन्मदाता जनपद के चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ही है, जिला मुख्यालय पर और अस्पताल और ढेर सारे विकास की की आवश्यकता है आशा है मा स्मृति ईरानी जी और पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी जी जनपद में मुख्यालय पर वह सारी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे जो यहां अभी नहीं मिल पा रही हैं जो आने वाले समय में मिसाल बन सके अमेठी आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दीदी आपका आते रहना भी जरूरी है और दीदी को अमेठी में जो साथ दिए हैं जो साथ थे उनको पहचानना भी जरूरी है
संपादक
आपकी बात समाचार
अशोक कुमार पाण्डेय
Post Comment