×

*अमेठी तहसील का लेखपाल अमित कुमार ₹8000 रंगे हाथ लेते हुए घूस पकड़ा गया बड़ा भ्रष्टाचार आखिर जिम्मेदार कौन लोग परेशान भ्रष्टाचार से*

Highlight

*अमेठी तहसील का लेखपाल अमित कुमार ₹8000 रंगे हाथ लेते हुए घूस पकड़ा गया बड़ा भ्रष्टाचार आखिर जिम्मेदार कौन लोग परेशान भ्रष्टाचार से*

Spread the love

*अमेठी तहसील का लेखपाल अमित कुमार ₹8000 रंगे हाथ लेते हुए घूस पकड़ा गया बड़ा भ्रष्टाचार आखिर जिम्मेदार कौन लोग परेशान भ्रष्टाचार से*

पीपरपुर अमेठी ,

जनपद अमेठी के पीपरपुर थाने में रंगे हाथ ₹8000 लेते हुए तहसील अमेठी के लेखपाल अमित कुमार के ऊपर विधिक कार्रवाई की जा रही है एंटी करप्शन की अयोध्या टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार किया है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से यह रिश्वत मांग रहा था बाध्य होकर के किसान ने जानकारी के मुताबिक पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल पुर निवासी बाबूलाल पाल ने शिकायत की थी कि क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार जमीन की नपत पैमाइश के लिए 8000 रूपये रिसवत मांग रहे हैं ।

शिकायत पर सूत्रो ने बताया कि बाबूलाल पाल की शिकायत पर एंटी करेप्सन यूनिट अयोध्या की 15 सदस्यीय टीम ने मौके से अमित कुमार को रिसवत लेते हुए गिरफ्तार किया। हो ना हो लेखपाल को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा अमित कुमार को पीपरपुर थाने ले जाया गया है जहां एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

जनपद अमेठी में यह नई गिरफ्तारी नहीं है एंटी करप्शन से जनपद में कई गिरफ्तारियां सीबीआई और एंटी करप्शन से हो चुकी है और तमाम मामले वायरल हो चुके हैं बताते चलें कि लगभग बीते एक वर्ष में यह अमेठी तहसील की तीसरी घटना है जनपद में सीबीआई से भी कई गिरफ्तारियां हुई है इससे पहले एक कानून गो व एसडीएम के पेशकार की गिरफ्तारी रिसवत लेते हो चुकी है सवाल उठता है कि अमेठी तहसील में हो क्या रहा है क्या प्रशासनिक व्यवस्था नियंत्रण के बाहर हो गयी है या अधिकारी गण रिश्वतखोर कर्मचारियों के ऊपर कारवाई नहीं करना चाहते। फिलहाल जनपद में और गिरफ्तारी एंटी करप्शन सीबीआई से होगी रिश्वतखोर घूसखोर कर्मचारी देखलें किस तरह से इस रिश्वतखोर का हाथ लाल हुआ है उनका भी लाल होगा और उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा इसलिए ईमानदारी से काम करें जनता के काम आए जिसके लिए उनकी तैनाती हुई है

Previous post

*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया शिक्षकों का किया सम्मान*,

Next post

*ग्यारह विधायकों के साथ पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौंपा मांग पत्र*

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!