×

पूरे बोधी उपाध्याय टिकरा में बने विद्यालय में जाने के लिए रास्ता नहीं पीने के लिए कोई नल नहीं BSA महोदय कुछ कीजिए

Highlight

पूरे बोधी उपाध्याय टिकरा में बने विद्यालय में जाने के लिए रास्ता नहीं पीने के लिए कोई नल नहीं BSA महोदय कुछ कीजिए

Spread the love

आपकी बात समाचार:

पूरे बोधी उपाध्याय टिकरा में बने विद्यालय में जाने के लिए रास्ता नहीं पीने के लिए कोई नल नहीं BSA महोदय कुछ कीजिए

 

 

विकासखंड जामो के पूरे बोधी उपाध्याय में बने विद्यालय में बच्चों को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है बच्चे मेड से आते जाते हैं कभी-कभी गिर भी पढ़ते हैं और बच्चों को पानी पीने के लिए कोई नल नहीं है पास में ही बहुत नजदीक कुआं बना हुआ है सड़क पर ही जिसमें कभी भी बच्चे गिर गिर करके मार सकते हैं ग्रामीणों ने विद्यालय के लिए रास्ता बनवाए जाने की मांग की है और नल लगवाए जाने की मांग की है साथ ही कूप के मरम्मती करण की मांग की है और उसे इस तरह बना दिया जाए की कोई बच्चे उस के अंदर गिरे नहीं इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से जब वार्ता की गई तो उन्होंने कहा अभी दिखा़वाता हूं ग्राम प्रधान का कहना है कि विद्यालय के लिए वह रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन बनाने नहीं दिया जाता नल भी लगवाने के लिए वह तैयार हैं लेकिन लगाने नहीं दिया जाता अब सवाल उठता है कि बच्चों को पानी कैसे मिलेगा और रास्ता कैसे मिलेगा क्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जनपद अमेठी का जिला प्रशासन बच्चों के लिए रास्ता विद्यालय के लिए रास्ता व नल लगवाने की व्यवस्था करने में विद्यालय की सहायता करेगा या बच्चे ऐसे ही पढ़ने को रास्ता विहीन विद्यालय में जाने के लिए और जहां पानी नहीं है वहां पढ़ने के लिए मजबूर रहेंगे खंड शिक्षा अधिकारी जामो से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा अक्सर भी उनका फोन नहीं उठाता सूत्र बताते हैं विद्यालय में जमीन को लेकर के कोई विवाद है शासन प्रशासन को चाहिए जमीन का निराकरण करें जानकारी के अनुसार विद्यालय किसी की जमीन पर बना है वह उतनी जमीन मांग रहे हैं जानकारी के अनुसार संभवत उनको जमीन मिली है लेकिन वह असंतुष्ट हैं शासन प्रशासन को इसका निराकरण बातचीत के जरिए करके जिसकी जमीन है उसको भी संतुष्ट करके करना चाहिए ताकि विद्यालय ठीक तरीके से चल सके

संपादक

आपकी बात समाचार

अशोक कुमार पाण्डे

Previous post

ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल –

Next post

बाल आयोग : अयोध्या में नाबालिक लड़की से गैंगरेप के मामले में बाल आयोग ने स्वतः लिया संज्ञान अयोध्या के एसएसपी को थमाया नोटिस नोटिस में मुस्लिम सपा नेता पर कार्रवाई और लड़की की गोपनीयता बनाए रखने का दिया निर्देश

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!